इण्डियन फाउन्डेशन ने अनुठे अंदाज में दिवाली की खुशिया मनाई
इण्डियन फाउन्डेशन एन. जी. ओ. एवं सर्वोदय अपना बाजार, भीलवाड़ा के सयुक्त तत्वाधान में बुजुर्ग, विकलांग एवं जरूरतमंद गरीब लोगों में भोजन एवं मिठाई वितरित कर एक अनुठे अंदाज में दिवाली की खुशिया मनाई गई । इस कार्यक्रम के दौरान भीलवाड़ा के विभिन्न क्षैत्राों में जैसे रेल्वे स्टेशन, मन्दिर व दरगाह के बाहर, बस स्टेण्ड व विभिन्न क्षैत्राों में गरीब व जरूरतमंद लोगों को 175 किलों मिठाई व भोजन का वितरण किया गया। जिस पा कर गरीब लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई । इण्डियन फाउन्डेशन एन.जी.ओ. द्वारा भीलवाड़ा में पिछले 6-7 महिनों से प्रत्येक रविवार एवं वर्तमान में रविवार एवं गुरूवार को बुजुर्ग, विकलांग एवं जरूरतमंद गरीबों को निःशुल्क भोजन देने का सेवा कार्य किया जा रहा है। '
|
|
|